How to get barter collaboration on Instagram
Brand को message कैसे करे
Barter promotion कैसे ले
Barter promotion कैसे ले
Top 10 product who collab with you 0 follower
Instagram पर क्या क्या रखना जरूरी है
Instagram पर क्या क्या रखना जरूरी है
आजकल सब सोशल मीडिया से मोटी कमाई करने की होड़ में लगे हैं. हर यूजर चाहता है कि अगर वो सोशल मीडिया के पॉप्यूलर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दिन के घंटो बिता रहे हैं तो क्यों न कुछ न कुछ कमाई का जरिया ही बन जाए. लेकिन कुछ सवाल हैं जो उन्हें आगे बढ़ने से रोक देते हैं उनमें से कुछ सवाल हर यूजर के मन में हैं जिनके जवाब उन्हें कोई और बिलकुल नहीं बताएगा. लेकिन आज हम आपको आपके हर सवाल का जवाब देंगे. इसमें सबसे पहला सवाल- इंस्टाग्राम पर ब्रांड के साथ कोलेबरेशन कैसे करें? कैसे वायर रील बनाएं? कैसे इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं जैसे कई सवालों के जवाब यहां आपको मिल जाएंगे.आप आपने photos ऐसे हि अपलोड कर देते है उसमे आपको पैसा नहीं मिलता है पर आप जब कोई ब्रांड से प्रोडक्ट लेकर अपलोड करते है तो आको प्रोडक्ट फ्री मिल जायेगा | Instagram पर आप पैसे वाला Sponsorship ले सकते है आपके अच्छे व्यूज आते है तो आपको इंस्टाग्राम भी आको पैसा देता है | चलए आपको बताते है हम |
Barter promotion क्या हैं
Barter promotion वह चीज है जिसमे हमे फ्री मै प्रोडक्ट मिलता है आपको सिर्फ उस ब्रांड के बारे मै एक वीडो फोटो स्टोरी अपलोड करना है ओर आपको वह चीज फ्री मै मिलजायेगा | आपके पास 0 follower है फिर भी आपको Barter Collaboration मिलेगा |
Brand से कंटैक कैसे करे ( DM )
Brand को आप इंस्टग्राम , ए मेल , टेलीग्राम , Whatsapp पर contact कर सकते है | मैसेज करने का विधि आपको सबसे पहले मै बता देता हु
* आपका ईमेल आईडी
* आपका इंस्टाग्राम पेज लिंक
* इंस्टग्राम पर कितने फोल्लोर्स है
* एवरेज व्यूज / इंगेज rate
* आपका जेंडर
* आपका मोबाइल नंबर
* आपका वॉट्सऐप नंबर
* फुल अड्रेस
* Creator आपना कंटेंट किस तरह का बनता है यानी आप किस तरह का रीलस् फोटोज वीडियोस डालते है जैसे- लाइफस्टाइल , बेऔती ओर मेकअप , मिनी वलोग , डांस , फैशन , फैक्ट , मेम्स ,मोटिवेशनल आदि आप किस तरह का वीडो बनाते है आपका केटेगरी ।
Barter promotion कैसे ले
Barter promotion लेने के लिए आपको आपने इंस्टग्राम पर ईमेल आईडी ओर बायो मै ड म फॉर promotion लिख लीजिये टकी आपसे कंटक्ट कर पाये यादी आपको ब्रांड कांटेक्ट नहीं करता तो आप उनसे कांटेक्ट कर सकते है आपको आपके जैसे क्रिएटर ढूंढना होगा जो बार्टर लड़ोमोशन करते है आपको उनके दिये हुए प्रमोशन पर टैग किया हुआ आईडी पर जाकर मैसेज करना होगा | फिर आपको ब्रांड रिप्लाई करेंगे | अगर आपको ब्रांड से बात करना नहीं आता तो आप थर्ड पार्टी अप्प पर स्पांसरशिप मिलेंगे |
Top 10 Brand who collab with you 0 follower
1.Myglamm
2.organic Harvest
3.st. Botanica
4.sirona
5.the moms co
6.The good bug
7.utsav enterprises
8.mom junction
9.Black tree
10. Bella vita organic
Instagram पर क्या क्या रखना जरूरी है
* 20 to 25 reels होना चाहिए जो किसी का कॉपी नहीं होना चाहिये किसी का वीडो डाउनलोड करके रे अपलोड नहीं होना चाहिए |
* 4 -5 post and Some make new Highlight
* write bio like a professional
* Upload HD Reels
* Daily upload Story for your audience active on your page
Top 5 app for small Influencer
* Opa
*The good creator Co
*wobb
*infloso
* Influencer app
Tags:
Earn money online